लखनऊ। राजधानी के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दबंगई का एक और मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दबंग किसी बात को लेकर दुकानदार से उलझ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दबंगों ने दुकानदार को लात-घूंसों और डंडों से पीटा। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दबंगों की गुंडई के आगे कोई ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।
घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल बन रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।