शमशाबाद: नगर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित भगवान गणेश विसर्जन यात्रा (Lord Ganesh Visarjan Yatra) और मटकी फोड़ प्रतियोगिता (Matki breaking competition) ने नगरवासियों को अद्भुत उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। एक ओर नगर से लेकर ढाई घाट तक जयकारों से गूंज उठी सड़कें, तो दूसरी ओर श्री सिद्धिविनायक कमेटी द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने लोगों का दिल जीत लिया।
गंगा रोड शमशाबाद स्थित गुमटी महादेव मंदिर से पूजन-अर्चन और शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आयोजन में चार टीमों ने भाग लिया, और करीब 21 फुट ऊंचाई पर लटकाई गई मटकी को फोड़ने के लिए कड़ी मेहनत की गई। हालांकि, पहले प्रयास में सभी टीमें मटकी फोड़ने में असफल रहीं। इस पर आयोजन समिति ने प्रतियोगिता रद्द कर दी और इनाम भी स्थगित कर दिया गया। इससे आयोजकों और दर्शकों में मायूसी छा गई।
कमेटी के अध्यक्ष गौरव सक्सेना के आग्रह पर पुनः प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस बार मटकी की ऊंचाई कुछ कम की गई, और कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया। दूसरे प्रयास में मोहल्ला चौहट्टा की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मटकी को फोड़ डाला। मटकी टूटते ही पूरा माहौल जयकारों से गूंज उठा – “गणपति बप्पा मोरया!” भीड़ में उत्साह का आलम ऐसा था कि विजेता टीम को कंधों पर उठा लिया गया और उन पर इनामों की बौछार कर दी गई।
विजेता टीम को किसी ने ₹500, तो किसी ने ₹1100 और कई लोगों ने ₹2100 तक के नकद इनाम भेंट किए।
समिति के अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कोषाध्यक्ष सूरज पांडे, महामंत्री विकास चतुर्वेदी, संरक्षक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे गुमटी महादेव मंदिर से पूजन के साथ हुई, जिसके बाद बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा और मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालु भी शामिल थे
कार्यक्रम की सफलता पर समिति के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा –
“यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि गणपति बप्पा के प्रति श्रद्धा और नगरवासियों के एकजुटता का प्रतीक है। आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।”


