PCB चीफ नक़वी की जिद पर भारतीय खिलाड़ियों ने खाली हाथ मनाया जश्न
दुबई। एशिया कप 2025 का फाइनल जीतकर भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार नौवीं बार खिताब तो अपने नाम कर लिया, लेकिन जीत का जश्न इस बार सबसे अलग रहा। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन और PCB चीफ मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी उठाए ही मैदान पर जीत का सेलिब्रेशन किया।
ट्रॉफी विवाद की वजह से मेडल सेरेमनी करीब एक घंटे तक अटकी रही। नक़वी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य अधिकारी से ट्रॉफी लेने की अनुमति नहीं दी गई और अंततः ट्रॉफी को मैदान से बाहर भेज दिया गया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर खाली हाथ ट्रॉफी उठाने का इशारा किया, जिसे साथी खिलाड़ियों ने असली ट्रॉफी मानकर जश्न मनाया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर छा गया और लाखों फैन्स ने भारतीय खिलाड़ियों के आत्मसम्मान की सराहना की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा—
“जब से क्रिकेट खेल रहा हूं, पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमारे लिए असली ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना है।”
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से कहा कि भारतीय टीम ने पहले ही निर्णय ले लिया था कि PCB चीफ से ट्रॉफी नहीं ली जाएगी। उन्होंने साफ किया कि नवंबर में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में इस मामले को उठाया जाएगा और टीम इंडिया को उनकी ट्रॉफी ज़रूर मिलेगी।
पूरे टूर्नामेंट में भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच तनाव साफ दिखाई दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हैंडशेक नहीं किया और ड्रेसिंग रूम पूरी तरह अलग रखा। भारतीय फैंस के दबाव को देखते हुए यह रुख पहले ही तय कर लिया गया था।
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा—
“हमसे हाथ न मिलाकर उन्होंने हमारा नहीं बल्कि खेल का अपमान किया है।”
हालांकि, बिना ट्रॉफी उठाए भी टीम इंडिया का जश्न इस एशिया कप का सबसे चर्चित पल बन गया। खिलाड़ियों के इस रुख ने यह संदेश दे दिया कि सम्मान और आत्मसम्मान किसी भी ट्रॉफी से बड़ा होता है।