लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Primary Teachers Association) के आवाहन पर प्रदेश व्यापी संघर्ष किया जा रहा है। 06 जुलाई को ट्विटर अभियान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र शर्मा द्वारा चलाया गया जिसमें लाखों शिक्षक सम्मिलित हुए और 08 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) कार्यालयोें में धरना आयोजित किया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी. मिश्र तथा महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के विद्यालयों के मर्जर सम्बन्धी आदेश के विरुद्ध किए जा रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन को समर्थन दिया गया है। प्रदेश के सभी जनपद इकाइयों को ट्विटर अभियान के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर दिनांक 08 जुलाई, 2025 को धरना में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरना में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डा. मीता श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय -व्यय निरीक्षक आलोेक पाठक सहित जनपद के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होगे।