गोंडा: शिक्षक दिवस की अवसर पर गुरुवार को सांयकाल मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा (Marwari Yuva Manch Women’s Wing) द्वारा लबडगांव पुलिस चौकी के पास स्थित ड्रीम वर्ल्ड स्कूल में बड़े ही धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कविता पाठ ,नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों (Teachers) का सम्मान किया। तथा मंच द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव , शिक्षिका ममता अग्रवाल,सविता सिंह, अमित कुमार , शालिनी अग्रवाल आदि को दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह और पेन, डायरी भेंट स्वरूप देकर आभार प्रकट किया गया।
साथ ही मंच की सदस्या एवं शिक्षिका श्रेया महेश्वरी, शालिनी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल एवं वर्तिका सोमानी को भी मंच द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को गिफ्ट के रूप में चाकलेट वितरित किया गया। तथा सम्मान कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा की अध्यक्षा अनिता मनीरामका ने कहा कि बच्चों के प्रस्तुतियां एवं सदस्यों के प्रेरणा दायी शब्द इस कार्यक्रम के खास झलक बनी रही और तो और यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि शिक्षकों के प्रति आभार एवं गुरु शिष्य परंपरा को सशक्त बनाने का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षिकाओं समेत मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय संयोजक नारी चेतना की नीलम जैन, महिला शाखा की अध्यक्षा अनिता मनीरामका के साथ मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की पदाधिकारियों के साथ दर्जनों शिक्षिकाएं मौजूद रहे