कमालगंज: बुधवार को नगर के रेलवे रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों (Teachers) ने जोरदार प्रदर्शन (protest) किया। उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता का विरोध करते हुए काला कानून वापस लो के नारे लगाए।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन वर्षों से बच्चों का भविष्य संवार रहे शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पर संकट खड़ा करना अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में यह आदेश स्वीकार नहीं किया जाएगा।ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष इशरार अहमद ने कहा कि क्षेत्र के सभी 778 शिक्षक इसके खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार हैं। धरने में खुलासा किया गया कि जिले के कुल 4546 शिक्षकों में करीब 2600 शिक्षक बिना टीईटी हैं। इनमें से सिर्फ 300 शिक्षकों को पांच साल से कम सेवा शेष होने पर छूट दी गई है, जबकि शेष 2300 शिक्षकों की नौकरी खतरे में है।
धरना स्थल पर गजेंद्र सिंह, राजीव राजपूत, शाहिद खान गौरी, भुवनेश भदौरिया, ओम सिंह, सत्यभान, मीना परिहार, अलका सिंह, स्वीटी वर्मा, अनुपम, शिवानी, अविनाश सिंह और अनामिका कटियार समेत कई शिक्षकों ने विचार रखे।शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।