फर्रुखाबाद: जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों (Teachers) की उपस्थिति जांचने के लिए 20 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाए गए।
निरीक्षण रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनुपम अवस्थी ने सख्त रुख अपनाते हुए कुल 83 शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया है। बीएसए द्वारा जिन कर्मचारियों का वेतन रोका गया है, उनमें प्रमुख नाम सुनीता यादव, सोमपाल आर्य, अमित कुमार, रीता, सतीश माथुर, राकेश कुमार, सुनीता देवी, ममता यादव, राजू कनौजिया, देवराज सिंह, की माला, मंजू यादव, चेतन, अर्चना देवी, रंजन राठौर, साधना चौहान, बलवीर सिंह, शालिनी सिंह, प्रीति चौहान, अनिल कुमार, सागर, प्रबल वर्मा, नीतू सिंह, संगीता देवी, अंजू यादव, रेखा वर्मा, शिल्पी, अनुराग, रामविलास, शिखा कटियार सहित कई अन्य शामिल हैं।बीएसए ने स्पष्ट किया है कि सरकारी विद्यालयों में अनुशासन और नियमित उपस्थिति को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


