33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

TET अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का विरोध जारी, काली पट्टी बांध जताई नाराज़गी

Must read

अमृतपुर: TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को अनिवार्य किए जाने के विरोध में अमृतपुर क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन जारी रखा। शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं और शासन के निर्णय के प्रति नाराजगी जता रहे हैं।

राजेपुर विकास खंड के मोकलपुर, करनपुर दत्त, चाचूपुर जटपुरा, खंडौली, इमादपुर पमारान, शेराखार गोटिया, महमदपुर, गढ़िया, ताजपुर, राजेपुर सहित कई विद्यालयों में शिक्षकों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने बताया कि टीईटी को लेकर शिक्षकों में भारी असंतोष है और सभी शिक्षक एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में राजेश यादव, गणेश दत्त शुक्ल, भृगु शुक्ल, प्रमोद कुमार समेत कई शिक्षक शामिल रहे। सभी ने टीईटी अनिवार्यता को शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण कदम बताया और इसे वापस लेने की मांग की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article