33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

TET की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Must read

RTE लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता से रखा जाए मुक्त : यूटा

गोण्डा: सितंबर की पहली तारीख को supreme court के एक आदेश के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले सभी शिक्षकों (Teachers) को 2 वर्ष के भीतर TET पास करना अनिवार्य कर दिया गया है,इसमें नाकाम रहने वाले शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने की बात कही गयी है तो वहीं पदोन्नति में भी TET को अनिवार्य किया गया है। कोर्ट के इस आदेश से शिक्षकों में हड़कंप मच गया और अलग-अलग तरीके से विभिन्न संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

ऐसे में संगठनो का मानना है कि देशभर में लाखों शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व की है और वे टेट की परीक्षा पास नहीं हैं। जिससे उनके सामने समस्याएं आ सकती हैं। इसी क्रम में शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन गोंडा इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट परिषर में विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

मौके पर यूटा के जिला अध्यक्ष ने बताया की शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23(1) व 23(2) मैं अधिनियम लागू होने की तिथि के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करने का निर्देश नहीं दिया गया है।एनसीटीई द्वारा शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है,जिसकी धारा 4 में प्राविधान किया गया है की 23 अगस्त 2010 के पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की आवश्यकता नहीं है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ऐसे सभी शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का ध्यान इस मसले की ओर आकृष्ट कराने हेतु आज प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को दिया गया है, और कोर्ट में भी पुनर्विचार यशिकाएं दाखिल की जाएंगी ।

इस अवसर पर हेमंत तिवारी जिला संरक्षक, आत्रेय मिश्रा जिला संरक्षक, चंदन सिंह कोषाध्यक्ष, गिरीश पांडे जिला उपाध्यक्ष, बालकृष्ण गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, सादिक अली उपाध्यक्ष, सुचित्रा सिंह महिला उपाध्यक्ष, सुधाकर त्रिवेदी संयुक्त मंत्री, अमित पांडे संयुक्त मंत्री, मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र,शशि भूषण तिवारी प्रचार मंत्री, प्रदीप सिंह जिला लेखाकार, विनय मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर, विकास मौर्या, अरविन्द कुमार, रजत, विजय, सत्येंद्र सिंह, आशीष कुमार शुक्ला, देवीधर द्विवेदी तथा चंद्र भूषण के साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article