फर्रुखाबाद: कड़ाके की ठंड को देखते हुए अध्यापक एवं समाजसेवी (Teacher and social worker) अमित पाल (Amit Pal) द्वारा गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से जयनारायण वर्मा रोड स्थित गंगा फंक्शन पैलेस में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 600 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत खिमसेपुर के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमित पाल द्वारा गरीबों के लिए कंबल वितरण का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। गरीबों के पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते, ऐसे में इस प्रकार के आयोजन उन्हें ठंड से राहत प्रदान करते हैं। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से गरीब व असहायों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि राजेंद्र पाल ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि अवनीश चौहान, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि गरीबों की सेवा और दान करने से न केवल समाज को लाभ मिलता है बल्कि इससे आत्मिक संतोष और सकारात्मक ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है।
विशिष्ट अतिथि राजेश पाल, प्रधान सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने कहा कि कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम सर्दी के मौसम में गरीबों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं और उन्हें ठंड से काफी राहत मिलती है। कार्यक्रम के आयोजक अमित पाल ने कहा कि वह प्रतिवर्ष इसी प्रकार से कंबल वितरण का आयोजन करते आ रहे हैं और आगे भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर अध्यापक पवन पाल, आशीष पाल, विवेक पाल, मनदीप पाल, अशोक यादव, अशोक पाल सहित अनेक गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।


