1️⃣ करूर भगदड़ पर सियासी संग्राम
डीएमके का विजय पर तीखा हमला, स्टालिन ने भाजपा-एआईएडीएमके को भी घेरा
चेन्नई। करूर में हुई भगदड़ की घटना अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुकी है। डीएमके ने टीवीके नेता और अभिनेता विजय को सीधे-सीधे निशाने पर लिया है। पार्टी के मुखपत्र मुरासोली में प्रकाशित लेख में विजय पर अहंकार, पैसे और प्रचार की भूख तथा सत्ता पाने की लालसा का आरोप लगाया गया।
दरअसल, विजय ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि “सरकार चाहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करे लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को न छेड़े।” इसी पर डीएमके ने चुटकी लेते हुए कहा कि विजय ने सरकार के दबाव में मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया। डीएमके ने व्यंग्य किया कि यदि सरकार 10 लाख देती तो विजय 20 लाख का, और यदि सरकार 1 लाख देती तो वे 2 लाख का मुआवजा घोषित कर देते।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी भाजपा और एआईएडीएमके को घेरते हुए कहा कि भाजपा केवल चुनावी चिंता करती है, जनता के हितों की नहीं। उन्होंने कहा कि आपदाओं के दौरान केंद्र सरकार तमिलनाडु की उपेक्षा करती रही, लेकिन करूर मामले में भाजपा ने तुरंत प्रतिनिधिमंडल भेजा। स्टालिन ने एआईएडीएमके पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह भाजपा की “गुलामी” कर रही है और जनता के पक्ष में मजबूती से खड़े होने में असफल रही है।
राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि करूर भगदड़ मामला आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का संकेत है और आने वाले दिनों में भाजपा व एआईएडीएमके की प्रतिक्रिया भी सामने आ सकती है।
—
2️⃣ सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर विवाद
पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, गैरकानूनी गिरफ्तारी का आरोप
नई दिल्ली। लद्दाख के प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में हलचल है। उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की है और पति की तुरंत रिहाई की मांग की है।
गीतांजलि ने आरोप लगाया कि वांगचुक की गिरफ्तारी पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्हें 26 सितंबर को लद्दाख में हुए प्रदर्शनों के दो दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इन प्रदर्शनों में लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की जा रही थी। इस दौरान 4 लोगों की मौत और 90 घायल हो गए थे।
गीतांजलि का कहना है कि उन्हें पति से मिलने तक की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सहयोगियों को हिरासत में लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। साथ ही दिल्ली में उनकी निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है बल्कि देश की न्याय व्यवस्था में आम नागरिकों के विश्वास का प्रश्न है। अगर सोनम वांगचुक जैसे कार्यकर्ता न्याय पाने में असफल हैं, तो आम जनता के लिए उम्मीद और भी मुश्किल हो जाएगी।
—
3️⃣ ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख का दावा
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान और सैन्य ठिकाने ध्वस्त, 300 किमी भीतर तक हमला
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने गुरुवार को ऑपरेशन “सिंदूर” को हाल के वर्षों की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने भारतीय सेनाओं की संयुक्त क्षमता और मजबूत वायु रक्षा को प्रदर्शित किया।
उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 4-5 लड़ाकू विमान (एफ-16 और जेएफ-17) मार गिराए गए। इसके अलावा दुश्मन के कई रडार, कमांड सेंटर, रनवे और हैंगर नष्ट कर दिए गए। सबसे लंबी दूरी का हमला दुश्मन के 300 किलोमीटर भीतर तक किया गया।
एयर चीफ ने कहा कि पाकिस्तान के “15 जेट मार गिराने” जैसे दावे महज कहानियां हैं। यदि उनके पास सबूत होते तो वे प्रस्तुत करते। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की क्षमता ने पाकिस्तान की गतिविधियों को रोक दिया और हालात पूरी तरह पलट दिए।
उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना अब “सुदर्शन चक्र वायु रक्षा प्रणाली” पर काम कर रही है जिससे रक्षा ढांचा और भी मजबूत होगा।
—
4️⃣ सबरीमाला मंदिर सोना विवाद
केरल हाई कोर्ट की निगरानी में होगी 27 साल की परत चढ़ाने की जांच
तिरुवनंतपुरम। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर की द्वारपालक मूर्तियों पर 1998 से 2025 तक चढ़ाई गई सोने की परत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। त्रावणकोर देवस्वं बोर्ड (टीडीबी) ने घोषणा की है कि इस मामले की जांच अब केरल हाई कोर्ट की निगरानी में होगी।
टीडीबी अध्यक्ष पीएस प्रसंथ ने बताया कि जांच में सोने की वास्तविक मात्रा और जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी। जांच की शुरुआत उद्योगपति विजय माल्या के 1998 में किए गए दान से होगी। उस समय काम सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की देखरेख में हुआ था लेकिन रिकॉर्ड सही ढंग से नहीं रखा गया।
मीडिया ने जब प्रायोजक उन्नीकृष्णन पोत्ती पर लगे आरोपों पर सवाल किया तो प्रसंथ ने बताया कि पोत्ती को जांच से बाहर कर दिया गया है। सोने की परत चढ़ाने का कार्य स्मार्ट क्रिएशन्स नामक एजेंसी को सौंपा गया था, जिसे बोर्ड ने अधिकृत किया था।
जांच के बाद ही यह साफ होगा कि पिछले 27 वर्षों में मंदिर की मूर्तियों पर कितना सोना चढ़ाया गया और इसमें किसकी जिम्मेदारी रही।
—
5️⃣ देशभर में विजयदशमी पर उत्सव और घटनाएं
कुरनूल में लाठी युद्ध में दो की मौत, चेन्नई लौटे मछुआरे, एयरबस का बड़ा निवेश
नई दिल्ली/राज्य ब्यूरो। विजयदशमी के अवसर पर देशभर में परंपरा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण घटनाओं की गूंज रही।
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में देवरगट्टू बन्नी उत्सव के दौरान परंपरागत लाठी युद्ध में दो लोगों की मौत और करीब 90 लोग घायल हो गए। यह उत्सव रातभर चलता है और इसमें भगवान की मूर्ति छीनने की रस्म निभाई जाती है।
चेन्नई में श्रीलंका से रिहा हुए 15 मछुआरे पहुंचे। उन्हें सीमा पार मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कृष्णा जिले ने चार स्वच्छ आंध्र पुरस्कार हासिल किए।
नई दिल्ली में एयरबस बोर्ड का भारत दौरा संपन्न हुआ। कंपनी ने एअर इंडिया के लिए हरियाणा में 1,000 करोड़ की लागत से पायलट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने और हेलीकॉप्टर व सैन्य विमानों की असेंबली लाइन लगाने की घोषणा की।
हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “आई लव मोदी कहना आसान है, लेकिन आई लव मोहम्मद कहने पर आपत्ति क्यों होती है?” उन्होंने मुसलमानों के अधिकारों पर सवाल उठाए।
केरल के कन्नूर में भाजपा नेता विजु नारायणन के घर पर बम फेंका गया। भाजपा ने CPI(M) पर आरोप लगाया।
मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स में नार्टियांग दुर्गा मंदिर में 600 साल पुरानी परंपरा के अनुसार विजयदशमी मनाई गई।
भारत ने पहली बार अंटार्कटिका तक सीधी कार्गो फ्लाइट भेजी, जिसमें वैज्ञानिक उपकरण, दवाइयां और सालभर का राशन शामिल था।
इन घटनाओं ने दिखाया कि विजयदशमी न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक है बल्कि देश की सुरक्षा, कूटनीति और वैज्ञानिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान का दिन बन गया।