ताजमहल दशहरा घाट बना अजगरों का ठिकाना — पर्यटक सहमे, एक विशाल अजगर का हुआ रेस्क्यू

0
48

– लगातार दिख रहे अजगरों से लोगों में दहशत, स्थानीय पहलवान ने दिखाया साहस — ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला

आगरा।
विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के पास दशहरा घाट इन दिनों अजगरों का नया ठिकाना बन गया है। बीते कुछ दिनों से घाट क्षेत्र में लगातार विशालकाय अजगरों के दिखने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है। शनिवार को भी एक भारी-भरकम अजगर के दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे जब कुछ पर्यटक दशहरा घाट की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों के पास एक करीब 10 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देख पर्यटक घबरा गए और तत्काल सूचना स्थानीय लोगों को दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई।
इसी दौरान स्थानीय पहलवान गोविंद पहलवान ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने उसे झाड़ियों से पकड़कर सुरक्षित दूरी पर छोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनके इस साहसिक कार्य की सराहना की।
सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके की तलाशी ली और पर्यटकों को घाट क्षेत्र में सावधानी बरतने की हिदायत दी। बताया गया कि घाट के पास कचरा और नमी वाले क्षेत्र में सांप और अजगर पनप रहे हैं, जो आस-पास के जंगलों से निकलकर यहां आ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले एक महीने में तीन से अधिक बार अजगरों के दिखने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घाट क्षेत्र की नियमित सफाई और वन विभाग की गश्त सुनिश्चित की जाए।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम में सांप और अजगर अक्सर गर्म स्थानों और झाड़ियों के भीतर शरण लेते हैं, इसलिए पर्यटकों को घाट क्षेत्र में जाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। गौरतलब है कि ताजमहल दशहरा घाट आगरा का एक प्रसिद्ध स्थल है, जहां रोजाना देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here