27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

टैक्सपेयर्स को मिली राहत! इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंग की डेडलाइन CBDT ने बढ़ाई

Must read

नई दिल्ली: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 31 अक्तूबर 2025 तय थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दिया गया है।

CBDT ने ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई है। पहले यह 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्तूबर की गई थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 10 नवंबर 2025 कर दिया गया है। इस फैसले से ऑडिट करवाने वाले टैक्सपेयर्स को अपने वित्तीय दस्तावेज तैयार करने, रिपोर्टिंग को अंतिम रूप देने और समय पर रिटर्न दाखिल करने में पर्याप्त समय मिलेगा।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, कई करदाता समूहों, ऑडिट पेशेवरों और टैक्स कंसल्टेंट्स ने तकनीकी कारणों, दस्तावेज़ी देरी और ऑडिट प्रक्रियाओं में समय लगने की वजह से समयसीमा बढ़ाने की मांग की थी। इन अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए सीबीडीटी ने राहत प्रदान की है ताकि टैक्सपेयर्स बिना किसी दंड के नियमानुसार रिटर्न फाइल कर सकें।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article