तथाकथित पत्रकारों की वसूली के खिलाफ एसीएमओ रंजन गौतम का कड़ा कदम

0
7

दीपावली पर अवैध वसूली के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने दिखाई सख्ती, संचालकों से की सीधी शिकायत की अपील

फर्रुखाबाद। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही जिले में एक बार फिर तथाकथित पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया था। नर्सिंग होम, क्लीनिक और अस्पताल संचालक इन दिनों भारी दबाव महसूस कर रहे थे। इसी बीच एसीएमओ रंजन गौतम ने जिम्मेदारी और साहस का परिचय देते हुए बड़ा कदम उठाया है।
एसीएमओ रंजन गौतम ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई व्यक्ति पत्रकार का नाम लेकर किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम या क्लीनिक संचालक से अवैध रूप से धन की मांग करता है या किसी भी प्रकार से डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि संचालकों को किसी भी भय या दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है — शिकायत सीधे एसीएमओ कार्यालय में दर्ज कराई जाए ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ वर्षों से दीपावली के मौके पर तथाकथित पत्रकारों द्वारा वसूली का यह सिलसिला आम हो गया था। छोटे अस्पताल संचालक अक्सर मजबूरी में धन देने को विवश हो जाते थे। इससे चिकित्सा सेवाओं की पारदर्शिता प्रभावित होती थी और मरीजों पर अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक बोझ बढ़ता था।
रंजन गौतम की इस पहल की जिले के चिकित्सा समुदाय और आम जनता दोनों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कदम ही सिस्टम को पारदर्शी और भयमुक्त बना सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की यह सख्ती अब उन लोगों के लिए चेतावनी है जो पत्रकारिता की आड़ में वसूली का धंधा चला रहे थे। साथ ही, इस कार्रवाई से ईमानदार पत्रकारों की साख भी सुरक्षित रहेगी और जनता का विश्वास भी बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here