अलीगढ़| थाना लोधा अंतर्गत गांव भगवान पुर और बुलाकगढ़ी के पांच मंदिरों की दीवारों पर अराजकतत्वों द्वारा “आई लव मोहम्मद” लिखा गया, जिससे स्थानीय समाज में तनाव फैल गया। इस घटना की जानकारी होते ही करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव भगवान पुर के दो और बुलाकगढ़ी के तीन मंदिरों की दीवारों पर यह आपत्तिजनक संदेश लिखा गया था। पुलिस आनन-फानन मंदिरों की दीवारों से लिखावट मिटाने लगी, लेकिन करणी सेना के कार्यकर्ता कार्रवाई पूरी होने तक इसे मिटाने से इनकार करते रहे। इस दौरान पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ता सचिन कुमार को हिरासत में लिया, जिससे माहौल और गरमा गया। बाद में उन्हें छोड़ने के बाद मामला शांत हुआ।
करणी सेना के वरिष्ठ नेता ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने इस घटना के खिलाफ लोधा थाने में लिखित शिकायत भी दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी धार्मिक नारे हटवा दिए गए हैं और संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर तीन जांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधिकारी संजय तोमर, सीओ गभाना ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।






