यूथ इंडिया संवाददाता
जहानगंज, फर्रुखाबाद। रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज छछोनापुर के छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (टीसी) देने के नाम पर हो रही वसूली को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। विद्यालय के मैनेजर अनीश राजपूत द्वारा उन्हीं के स्कूल में पढऩे का दबाव बनाया जा रहा है, और विरोध करने पर गाली-गलौच की जाती है।
कई छात्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा टीसी के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की बात कही जाती है। लेकिन यहां से जाते-जाते भी छात्रों से कुछ ऐंठने की मंशा के कारण चर्चाओं का बाजार गर्म है। छात्रों का आरोप है कि 10वीं क्लास में उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने के नाम पर पहले तो खुद के विद्यालय में पढऩे का दबाव बनाया जाता है और बाद में एक हजार रूपये वसूल किए जाते हैं।
यह भी जानना जरूरी है कि विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में कई अन्य विद्यालय भी संचालित हैं, जो इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। विद्यालय के स्टाफ का तानाशाही रवैया और छात्रों से अवैध वसूली की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में भारी नाराजगी है।