25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

तमाम वर्षों से बरसात में होने वाले जल भराव से निजात नहीं पा रहा शहर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पिछले तमाम सालों से शहर के निवासियों के लिए बरसात के मौसम में सडक़ों पर होने वाला जल भराव एक बड़ी समस्या बन गई है। बीते दो दशकों से चली आ रही जल भराव की समस्या इस बरसात में भी जस की तस बनी हुई है। जरा सी बारिश में शहर के मोहल्ले तालाब में तब्दील हो जाते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में थोड़ी सी बारिश होते ही सडक़ों पर पानी जमा हो जाता है और कई घरों में पानी घुस जाता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण नगर पालिका और जन प्रतिनिधियों द्वारा नालों की सफाई की अनदेखी है। नालों और नालियों के चोक होने के कारण बरसात का पानी सडक़ों पर बहने लगता है और जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
शहर के लगभग सभी मोहल्लों में हालात बदतर हो गए हैं। निवासी नगर पालिका और जन प्रतिनिधियों की अनदेखी से बेहद नाराज हैं। स्थानीय निवासी रामप्रकाश ने बताया, हम हर साल इस समस्या का सामना करते हैं, लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेता। नालों की सफाई नहीं होती और हमें जल भराव की समस्या झेलनी पड़ती है।” निवासियों ने नगर पालिका और जन प्रतिनिधियों से नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है, ताकि बरसात के दिनों में उन्हें परेशानी न हो।
नगरपालिका के जिम्मेदारों का कहना है, हम जल्द ही नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू करेंगे और जल निकासी की व्यवस्था में सुधार करेंगे, ताकि निवासियों को जल भराव की समस्या से राहत मिल सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article