26 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

टैलेंट हंट एग्जाम का हुआ आयोजन, सैकड़ो की भागीदारी

Must read

फर्रुखाबाद: जीवीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (GVA Group of Institutions) की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा नगर के बढ़पुर स्थितजीवीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रांगण में आयोजन हुई। ग्रामीण क्षेत्र में अर्जुनपुर,सरह एक पर भी परीक्षा हुई। दोनों केंद्रों पर लगभग 270 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया। संस्थान के निदेशक विपिन अवस्थी ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से समाज के प्रत्येक स्तर के छात्र को कंप्यूटर शिक्षा (computer education) से जोड़ने का कार्य करेंगे। साथ ही सफल छात्र छात्राओं को संस्था में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के साथ ही प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय व टॉप टेन छात्रों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं हिंदी व रीजनिंग प्रश्न आए जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी तार्किक बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाले प्रश्न आये।प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया इस टैलेंट हंट एग्जाम में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं सहित गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल,रेड रोज पब्लिक स्कूल,कृष्णा बालिका इंटर कॉलेज,वीरेंद्र स्वरूप आदि विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

वहीं अर्जुनपुर बड़ागांव सराह में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भाग लिया, इस जीवीए टैलेंट हंट एग्जाम में सहयोग करने वाले संचालिका शिल्पी सक्सेना, ज्ञानेंद्र सिंह, हर्ष दुबे,अंकित पांडे,राजाबाबू,अभिषेक गुप्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र में आलोक मिश्रा एवं प्रबल अग्निहोत्री ने व्यवस्था संभाली, जीवीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक विपिन अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया व छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article