प्रयागराज| शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब केपी कॉलेज के पास मेडिकल चौराहे के निकट स्थित एक तालाब में एक ट्रेनी विमान अचानक जा गिरा। विमान गिरते ही तेज आवाज हुई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तालाब में गिरने के बाद उसमें फंस गया था। तालाब की गहराई अधिक नहीं थी, लेकिन उसमें फैले जलकुंभ के कारण बचाव कार्य में कुछ कठिनाई आई। इसके बावजूद स्थानीय नागरिकों ने बिना समय गंवाए साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि दोनों पायलटों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल विमान के तालाब में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो





