फर्रुखाबाद।ताजपुर चौकी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती और तत्परता का परिचय देते हुए मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार की सूझबूझ और मेहनत से चोरी गया मोबाइल न केवल बरामद हुआ बल्कि आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा गया। इस त्वरित कार्रवाई ने आमजन के बीच पुलिस की छवि को और मजबूत किया है।
मामला मुकदमा संख्या 278/25 धारा 305 BNS से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी सौरभ पुत्र उदय प्रताप ने आशीष श्रीवास्तव की दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया था। चोरी की घटना से दुकानदार व आसपास के लोग परेशान थे।घटना की जानकारी मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार ने अपनी टीम के साथ सक्रियता दिखाई और सुराग लगाकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी गया मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।पीड़ित दुकानदार आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष जताया और कहा कि पुलिस ने तत्काल कदम उठाकर उनका विश्वास जीता है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार और उनकी टीम की जमकर सराहना की।