फर्रुखाबादl तहसील सदर में आयोजित तहसील समाधान दिवस में शनिवार को बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।डीएम ने स्पष्ट कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण राहत देना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों से शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की।
एसपी आरती सिंह ने कानून व्यवस्था और पुलिस मामलों से जुड़ी शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को तय समय सीमा में निपटाने के आदेश दिए गए। फरियादियों ने उच्च अधिकारियों द्वारा सीधे समस्याएं सुनने को सकारात्मक कदम बताया और आशा जताई कि उनकी शिकायतों का समाधान जल्द मिलेगा।




