कम्पिल/फर्रुखाबाद: सरकार की स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मंगलवार दोपहर श्री दफेदार सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ग्रासपुर, कम्पिल (Farrukhabad) में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाने वाले विद्यार्थियों में वेद प्रकाश, प्रांशु सक्सेना, रोहित कुमार, अंकुर कुमार, प्रताप सिंह, अंशुल, सर्विद कुमार, अमन, अंशुल सक्सेना, सत्यम, अभिषेक शाक्य, अमित शाक्य, धर्मेंद्र सिंह, अंचल सिंह सहित कुल 17 छात्र शामिल रहे।
कॉलेज के प्रबंधक नीलेश यादव ने बताया कि यह योजना युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और डिजिटल साधनों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है।
मुख्य अतिथि पुखराज डागा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में ऋषभ गुप्ता और नोहिल खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन मोहम्मद मुफरीद ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अनुधा, अजय प्रताप सिंह, महेंद्र प्रजापति, गौरव मिश्रा सहित सहायक अध्यापकगण मौजूद रहे।


