लखनऊ। गणतंत्र दिवस के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार आईपीएस अधिकारियों की भारी-भरकम तबादला सूची जारी किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है।
सूत्रों की मानें तो प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम 6 जिलों के पुलिस कप्तान (एसपी/एसएसपी) बदले जाना तय माना जा रहा है। इन जिलों में कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक संतुलन और आगामी चुनौतियों को देखते हुए नए अधिकारियों की तैनाती की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे जिलों में भी बदलाव होगा, जहां अधिकारी लंबे समय से तैनात हैं। शासन स्तर पर परफॉर्मेंस रिपोर्ट, फील्ड फीडबैक और रणनीतिक जरूरतों के आधार पर सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मुख्यालय स्तर पर भी हलचल
सूत्र यह भी संकेत दे रहे हैं कि केवल जिलों तक ही नहीं, बल्कि पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी कुछ अहम पदों पर फेरबदल हो सकता है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी शेष है।
फिलहाल सभी की नजरें 26 जनवरी के बाद होने वाले फैसलों पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के संपन्न होते ही तबादला सूची पर औपचारिक मुहर लग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here