कन्नौज। तहसील सदर कन्नौज में कुल 6 स्विमिंग पूल में से आज तीन की जांच की गई जिनमें कोई भी स्विमिंग पूल मानकों के अनुरूप चलता नहीं पाया गया।
प्रशासन ने तीनों स्विमिंग पूल्स को बंद करवाते हुए सख्ती से निर्देश दिया गया कि मानकों का अनुपालन किए बगैर किसी भी प्रकार से स्विमिंग पूल को संचालित ना किया जाए।