मोहम्मदाबाद: संकिसा रोड पर खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (Swift Dzire car) बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी (stolen) कर ली गई। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। अंबेडकर नगर तकीपुर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र शिवा ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसने हाल ही में अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP 15 CD 9012) ₹3 लाख में कबीर नगर निवासी अनवार को बेची थी। अनवार ने गाड़ी को संकिसा रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स के सामने खड़ा किया था। बीती रात लगभग 3:30 बजे अज्ञात चोर ब्रेज़ा कार से आए और डिज़ायर गाड़ी चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
शिवा ने बताया कि उसे गाड़ी की पूरी रकम मिल चुकी थी, केवल आरटीओ ऑफिस से ट्रांसफर की प्रक्रिया बाकी थी। वहीं, घटना के बाद कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन चोरों की ब्रेज़ा गाड़ी का नंबर ट्रेस नहीं हो सका। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी है और जांच पूरी होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।