फर्रुखाबाद: श्री रामलीला कमेटी फतेहगढ़ (Fatehgarh) के तत्वावधान में श्री राम निवास सब्जी मंडी पर आचार्य दिनेश तिवारी ने स्वरूप पूजन (Swarup Poojan) करवाया वह धरती पूजन कराया विधि विधान पूर्वक कराए गए पूजन के दौरान भगवान जय श्री राम के उद्घोष गूंजते रहे हवन के बाद सभी स्वरूपों का पूजन किया गया इसके साथ ही रामलीला का शुभारंभ हो गया।
कमेटी के संरक्षक मुन्नालाल वार्ष्णेय अध्यक्ष रवीश चंद्र द्विवेदी, कोषाध्यक्ष चमन टंडन, अतुल मिश्रा श्रवण कुमार चक अनिल तिवारी रवींद्र कुमार संजय रस्तोगी हर्षित मिश्रा ,अतुल, गिरीश बाबू बाथम आदि मौजूद रहे।