25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज का परीक्षा परिणाम घोषित, नैंसी और अनिकेत टॉप पर

Must read

छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बढ़ाया कॉलेज का मान

शाहजहांपुर: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा स्वामी शुकदेवानंद डिग्री कॉलेज (Swami Shukdevanand College) के बीएससी (जीव विज्ञान) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। परिणामों में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय सेमेस्टर में नैंसी भटनागर ने 8.30 वायजीपीए (Yearly Grade Point Average) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, नैंसी देवी ने 7.90 वायजीपीए के साथ द्वितीय तथा सुजाता चौहान ने 7.80 वायजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चतुर्थ सेमेस्टर में अनिकेत पांडेय ने 8.52 वायजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। शताक्षी ने 8.48 वायजीपीए प्राप्त कर दूसरा स्थान और स्नेहा अवस्थी ने 8.04 वायजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा तथा प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आजाद ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article