22 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य का केंद्र सरकार पर हमला, मनरेगा में कटौती का लगाया आरोप

Must read

मनरेगा मजदूरों के साथ हो रहा शोषण – स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता Swami Prasad Maurya ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार (Central Government) पर मनरेगा के नाम पर मजदूरों के साथ अन्याय करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “राइट टू वर्क” के तहत शुरू हुई यह योजना ग्रामीण गरीबों के लिए जीवनरेखा थी, लेकिन केंद्र सरकार लगातार इसमें कटौती कर रही है।

मौर्य ने कहा कि देशभर में मनरेगा मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके बजट कम कर दिया गया। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि कुल 27 करोड़ पंजीकृत मजदूरों में से सिर्फ 12 करोड़ को ही रोजगार मिल पा रहा है। वहीं, जिन मजदूरों को काम मिलता भी है, उन्हें समय से मजदूरी नहीं मिलती।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के उत्थान के लिए चलाई गई थी, लेकिन आज मजदूरों का शोषण हो रहा है। मजदूरों को न तो पर्याप्त कार्यदिवस मिलते हैं और न ही समय से उनकी मजदूरी दी जाती है।

मौर्य ने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा के बजट में कटौती तुरंत रोकी जाए और मजदूरों को उनका हक समय पर मिले। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष सड़क से सदन तक आवाज उठाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article