जहानगंज: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरारी भडौसा और कमालगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया गंगाइच गांव में बीती रात कई अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुजम्मिल ने बताया कि रात करीब 12 से 1 बजे के बीच वह मिट्टी पर बैठे थे तभी 6 से 7 ड्रोन पश्चिम दिशा से गांव की ओर आते और फिर दूसरी दिशा में उड़ते देखे गए। इनकी ऊंचाई इतनी अधिक थी कि मोबाइल कैमरे में वे कैद नहीं हो सके।
सूचना पर जहानगंज थाना अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर एक ड्रोन ऊंचाई पर उड़ता दिखाई दिया, जिसकी फोटो कैमरे में नहीं आ सकी। घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई है।
उधर, कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया गंगाइच में भी रात के समय ड्रोन देखे जाने की पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की गई है। लगातार कई बार ड्रोन उड़ते देखे जाने से ग्रामीणों में भय और आशंका का माहौल है।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इन ड्रोन की उड़ान दिशा, संख्या और समय को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी दृश्य की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।