22 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

”सड़क पर तालिबान” प्रकरण निलंबित बीजेपी नेता विकुल चपराना ने मांगी माफी, कहा गलती हुई, मंत्री का नाम गलत जोड़ा गया

Must read

तीन साथी जेल में, गिरफ्तारी की तलवार अब विकुल पर बीजेपी नेताओं ने SSP से मिलकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

संवाददाता मेरठ: मेरठ में चर्चित “सड़क पर तालिबान” (Taliban on the Road) प्रकरण ने एक नया मोड़ ले लिया है। निलंबित बीजेपी नेता विकुल चपराना (Suspended BJP leader Vikul Chaprana), जिसने एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाई थी, ने अब सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। गुरुवार को जारी किए गए वीडियो में विकुल ने कहा कि उनसे गलती हुई है और वे पीड़ित और रस्तोगी समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।

विकुल ने अपने वीडियो बयान में यह भी कहा कि इस पूरे मामले में किसी मंत्री की कोई भूमिका नहीं थी और उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उधर, पुलिस ने विकुल के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर बढ़ी हुई धाराओं में जेल भेज दिया है। अब पुलिस विकुल की गिरफ्तारी की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि वह फिलहाल फरार चल रहा है।

बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP मेरठ से मुलाकात की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस घटना ने पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की भी किरकिरी हुई थी। अब पुलिस विकुल की लोकेशन ट्रैक कर रही है और उसकी गिरफ्तारी कभी भी संभव मानी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article