सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग ठुकराई

0
44

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले को रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ताओं ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए अदालत से गुहार लगाई थी कि इस मैच को रद्द किया जाए, क्योंकि इससे देश की गरिमा आहत होगी और शहीदों के परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।

याचिका में कहा गया था कि जब देश के जवान सीमा पर दुश्मनों से जूझ रहे हैं और आतंकवाद के कारण जान गंवा रहे हैं, तब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना शहीदों के बलिदान का अपमान है। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से अपील की थी कि इस संवेदनशील समय में ऐसे किसी आयोजन को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर त्वरित सुनवाई से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय के दायरे से बाहर है और यह महज एक खेल से जुड़ा मुद्दा है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसे विषय पर नीति निर्धारण करना सरकार और संबंधित खेल प्राधिकरणों का काम है, न कि न्यायपालिका का।

अब यह तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को निर्धारित समय और स्थान पर ही खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी हैं, जबकि इस पर देश में राजनीतिक और भावनात्मक बहस भी तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here