16 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर रोक

Must read

नई दिल्ली: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े कथित विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में उनकी गिरफ्तारी पर सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम रोक लगा दी है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस अतुल एस. चंदूरकर ने सुनाया। कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विवेचना में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में सहयोग नहीं किया गया तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि यह आदेश केवल अंतरिम राहत है, न कि मामले का अंतिम फैसला।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां से उन्हें यह राहत प्राप्त हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाना में एफआईआर दर्ज है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article