सुपरटेक के 9,000 करोड़ घोटाले में CBI ने बढ़ाई जांच रफ्तार, मांगे 50 पुलिस अफसर

0
12

नई दिल्ली/नोएडा। देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट घोटालों में से एक — सुपरटेक लिमिटेड मामले की जांच में अब सीबीआई पूरी ताकत झोंक रही है।
घोटाले की रकम करीब 9 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने यूपी और हरियाणा के डीजीपी को पत्र भेजकर बड़ी संख्या में जांच बल मांगा है।
पत्र में एजेंसी ने 12 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 10 महिला और 10 पुरुष कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल की मांग की है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच का दायरा कई राज्यों तक फैला हुआ है, इसलिए “मानवबल” की कमी जांच को प्रभावित कर रही थी।
एजेंसी अब बिल्डर, बैंकों, और सरकारी अधिकारियों के बीच हुए लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सुपरटेक कंपनी ने हजारों निवेशकों से पैसा लेकर प्रोजेक्ट अधूरे छोड़ दिए थे, जिनमें लाखों परिवारों की पूंजी फंसी हुई है।
सीबीआई ने कहा कि “हमारा लक्ष्य सिर्फ घोटाले का पर्दाफाश नहीं बल्कि निवेशकों को न्याय दिलाना भी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here