एक साथ छापामारी से गांजा माफिया में हड़कंप गांजा बेचने वाले सुधर जाएं वरना होगी बड़ी कार्रवाई,, पुलिस अधीक्षक गोंडा
प्रदीप तिवारी
गोंड़ा: सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग की मिलीभगत से भांग के ठेकों पर अवैध तरीके से बेचा जा रहा गांजा (selling ganja) पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया है।आबकारी विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने पर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) विनीत जायसवाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे भांग की दुकान पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की।लाखों कीमत का गांजा बरामद करने के साथ 11 लोगों को भांग की दुकान से अवैध गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया।पुलिस ने भांग ठेकों के मालिकों को भी मुकदमों में नामजद किया है,जिनके कब्जे से कुल 6 किलो 563 ग्राम अवैध गांजा व पांच हजार रुपए बरा मद किया गया है।
आबकारी विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष भांग के ठेके उठाए जाते हैं जिससे सरकार को राजस्व मिल सके।सूत्र बता रहे है कि इन भांग की दुकानों पर अवैध तरीके से आबकारी विभाग की मिली भगत से गांजा बेचा जा रहा था।आबकारी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, लगातार कई समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हो रही थी और इसकी शिकायत लगातार पुलि स अधीक्षक विनीत जायसवाल को मिल रही थी।जिसके बाद उन्होंने ठोस कदम उठाते हुए
जिले के सभी थानों के साथ कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर भांग के ठे के हैं वहां पर विशेष अभियान चलाकर जांच की जाए,जिसके बाद रविवार को पुलिस ने भांग की दुकानों पर छापेमारी की। यहां से भारी मात्रा में गांजे की पुड़िया बरामद हुई, जिसको भांग के सरकारी ठेके पर युवाओं को बेचा जा रहा था।
पुलिस टीम ने इस दौरान 11 लोगों गिरफ्तार क़र उनके विरुद्ध संबंधित थानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बड़गांव,महाराजगंज व चुंगी नाका क्षेत्रों में दबिश देकर संदीप कुमार शर्मा,सत्य नारायण,गिरीश शुक्ला,थाना धानेपुर पुलिस द्वारा बग्गी रोड बाजार में दबिश देकर शुभम सिंह,मनकापुर व दतौली से इन्दर चौहान,अजय कुमार शुक्ला,रवीन्द्र कुमार वर्मा,छपिया व मस कनवा कस्बे से भागीरथी,खोड़ारे से गौतम नरे श,तरबगंज से अशोक कुमार वर्मा,परसपुर से दिनेश तिवारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपदवासियों से अपील की गई है कि यदि किसी को कहीं भी नशे से जुड़ी अवैध गतिविधि अथवा मादक पदार्थों की बिक्री की जानकारी प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अथ वा कंट्रोल रूम पर दें।अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतःगोपनीय रखी जाएगी।


