15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

Must read

शाहजहाँपुर। बुधवार पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित प्रधान लिपिक शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक शाखा में उपलब्ध अभिलेखों, लंबित प्रकरणों, शाखा-वार निस्तारण की स्थिति, फाइल प्रबंधन प्रणाली, डाटा प्रविष्टि कार्य, पत्रावलियों के रखरखाव तथा कार्यालयीन अनुशासन का गहन परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने दस्तावेजों की अद्यतन स्थिति, प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित शाखा प्रभारियों एवं उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख-रखाव किया जाए तथा कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मानक प्रक्रियाओं (SOPs) का सख्ती से पालन किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने आगे निर्देश दिए कि कार्यालयीन कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं जनहितकारी बनाने के लिए सभी कर्मचारी निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें और उच्च गुणवत्ता वाली कार्यालय प्रणाली विकसित रखें, ताकि आमजन को समय पर और संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article