फर्रुखाबाद: मिशन शक्ति (Mission Shakti) 5.0 अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) आरती सिंह ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र स्थित सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं की भूमिका, उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान और प्रशासन—हर क्षेत्र में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को समान अवसर और सुरक्षा प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।
कार्यक्रम के दौरान महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, महिला पावर लाइन 181 सहित कई सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी छात्राओं को दी गई। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में वे निडर होकर इन नंबरों की सहायता ले सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपनी बेटियों को न केवल शिक्षित करें, बल्कि उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाने में भी सहयोग करें ताकि वे हर परिस्थिति में स्वयं की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, विद्यालय प्रबंधक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। सभी ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।


