फर्रुखाबाद: जनपद Hardoi में तैनात पुलिस आरक्षी अजय कुमार की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो जाने पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को पुलिस लाइन, फतेहगढ़ में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (Superintendent of Police Aarti Singh) की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपने दिवंगत साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने आरक्षी अजय कुमार के पार्थिव शरीर को पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम सलामी दी। उन्होंने कहा कि आरक्षी अजय कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और निष्ठावान पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने सदैव जनता की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दिया। सभा में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान सभी की आंखें नम थीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग अपने इस समर्पित कर्मी को कभी नहीं भूलेगा और उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षकगण, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षीगण सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। शोकसभा का संचालन पुलिस लाइन के प्रभारी द्वारा किया गया।