26.8 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

सनी कनौजिया को तहसीलदार सदर का अतिरिक्त प्रभार

Must read

फर्रुखाबाद | जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने तहसील सदर के प्रशासनिक कार्यों के सुचारु संचालन के लिए बड़ा निर्णय लिया है। तहसील सदर की वर्तमान तहसीलदार श्रद्धा पांडे के जनपद आगरा स्थानांतरण के पश्चात यह पद रिक्त हो गया था, जिस पर कार्यभार सौंपने की कार्रवाई की गई है।

इस क्रम में तहसील सदर के नायब तहसीलदार सनी कनौजिया को तहसीलदार का अस्थायी चार्ज सौंपा गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सनी कनौजिया को उनके वर्तमान पद के दायित्वों के साथ-साथ तहसीलदार सदर के सभी कार्यभारों का भी निर्वहन करना होगा।

हालांकि, राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत आने वाले वादों की सुनवाई उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं होगी। इस कार्य के लिए विक्रम सिंह चाहर, तहसील कायमगंज में तैनात तहसीलदार को अधिकृत किया गया है, जो अब तहसीलदार सदर-फर्रुखाबाद न्यायालय में धारा 67 के वादों की सुनवाई करेंगे। साथ ही उन्हें तहसीलदार सदर फर्रुखाबाद के वित्तीय कार्यों के संपादन हेतु भी अधिकृत किया गया है।

दोनों अधिकारियों को उनके नए दायित्वों के साथ निर्धारित वेतनभत्ते एवं देय लाभ यथावत देय होंगे। यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article