21 मई से 10 जून तक प्राथमिक विद्यालयों में चलेंगे रचनात्मक गतिविधियों से भरपूर कार्यक्रम
फर्रुखाबाद। नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में 15 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में शिविर संचालन की रूपरेखा तय की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय ने की, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों जैसे खेल, संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, योग, पुस्तक पठन, साइंस मॉडल निर्माण, क्राफ्टिंग आदि का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर के जरिए छात्रों में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही छात्रों को स्थानीय कला और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने की पहल की जाएगी। जिला स्तर पर गठित समिति इन गतिविधियों की निगरानी करेगी और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट मांगी जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि शिविरों के संचालन के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया जाए, साथ ही इस कार्यक्रम की जानकारी व्यापक स्तर पर अभिभावकों और स्थानीय समुदाय तक पहुंचाई जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकें।
शिविर के संचालन और मॉनिटरिंग के लिए जिला समन्वय समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 18 मई तक अपनी-अपनी योजनाएं प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह पहल विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मकता की ओर प्रेरित कर उन्हें एक नया अनुभव देगी।