32.7 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

मुख्य मार्ग पर बना सुलभ शौचालय कबाड़खाने में तब्दील, जनता को भारी परेशानी

Must read

– क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पास बना सार्वजनिक शौचालय वर्षों से अव्यवस्था और कब्जे की भेंट चढ़ा

फर्रुखाबाद | नगर की मुख्य सड़कों पर जनसुविधाओं के नाम पर बनाए गए ढांचे कैसे धीरे-धीरे अस्थाई कब्जे और प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बेकार हो जाते हैं, इसकी एक ताजा मिसाल है क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की बाउंड्री के पास बना सुलभ शौचालय, जो आजकल शौचालय नहीं, कबाड़खाना बन चुका है।

शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित यह शौचालय कई वर्ष पूर्व लाखों की लागत से जनसुविधा के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन आज इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोग उसके पास जाना भी नहीं चाहते।

पड़ोस के एक दुकानदार ने शौचालय के चारों ओर अपना कबाड़ जमा कर रखा है, जिसमें लोहे की पुरानी वस्तुएं, प्लास्टिक के डिब्बे, टूटे बर्तन और रोजमर्रा का सामान फैला हुआ है।

शौचालय का मुख्य दरवाजा या तो बंद पड़ा है या कबाड़ से घिरा हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि

 “शौचालय का इस्तेमाल अब कोई नहीं कर पा रहा, और महिलाएं व बुजुर्गों को खास दिक्कत होती है।”

स्थानीय निवासी बताते हैं कि जब यह शौचालय बना था तो कुछ महीने तक इसका सही उपयोग हुआ था।
इसके लिए पानी की टंकी भी बनाई गई थी, साफ-सफाई होती थी, लेकिन धीरे-धीरे यहां अस्थाई कब्जा शुरू हो गया और किसी ने रोक-टोक नहीं की।

अब यह पूरी तरह से कबाड़ का अड्डा बन चुका है। यह शौचालय शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं।

इसके उपयोग में लाने से यात्रियों, राहगीरों और दुकानदारों को राहत मिल सकती है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता ने इसे एक अनुपयोगी ढांचे में बदल दिया है।

“जनसुविधा के लिए बना ढांचा अगर जन के लिए उपयोगी न हो, तो वह भ्रष्टाचार और लापरवाही का प्रतीक बन जाता है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article