34 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

मुख्य मार्ग पर बना सुलभ शौचालय बना कबाड़खाना, जनसुविधा हुई ठप

Must read

– दुकानदार ने शौचालय को बना दिया निजी गोदाम, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

फर्रुखाबाद। नगर की एक महत्वपूर्ण जनसुविधा अब उपेक्षा और कब्जे का शिकार हो गई है। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की बाउंड्री के पास मुख्य मार्ग पर वर्षों पहले सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया सुलभ शौचालय अब पूरी तरह कबाड़खाने में तब्दील हो चुका है। स्थिति यह है कि अब यह सुविधा आमजन के किसी काम की नहीं रह गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शौचालय के निर्माण के समय इसके लिए बाकायदा टंकी और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई थीं। कुछ समय तक यह उपयोग में भी रहा, लेकिन धीरे-धीरे पड़ोस के एक दुकानदार ने अपने कबाड़ और सामान को इसके चारों ओर रखना शुरू कर दिया। अब हालत यह है कि सुबह के समय वह दुकानदार अपने सामान को शौचालय के आस-पास फैला देता है, जिससे वहां जाना संभव नहीं रह गया है।

यह शौचालय मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण राहगीरों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद उपयोगी हो सकता था, लेकिन अब इसकी स्थिति किसी बंद पड़े गोदाम जैसी हो गई है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार इस समस्या को उठाया, लेकिन नगर पालिका या संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय नागरिकों की मांग

स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर पालिका प्रशासन अविलंब इस स्थान से कबाड़ हटवाकर शौचालय को पुनः चालू कराए, ताकि जनसुविधा का लाभ सभी को मिल सके। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो लोग प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे।
प्रशासन से जवाबदेही जरूरी

ऐसे हालात नगर के विकास और स्वच्छता अभियान की दिशा में एक गंभीर सवाल खड़ा करते हैं। जब करोड़ों रुपये खर्च कर जनसुविधाएं विकसित की जाती हैं, तो उनकी निगरानी और देखभाल भी प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। अब देखना होगा कि नगर पालिका इस पर कितनी तत्परता से कदम उठाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article