– कोटेदारों को अब कोई दूसरा व्यवसाय अपनाने की सलाह दी जाएगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोटेदारी व्यवस्था (ration system) जल्द ही समाप्त होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि अब सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी और योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यदि शासन की योजनाएं ईमानदारी से जनता तक पहुंचाई जाएं तो भूख, बीमारी और कुपोषण जैसी समस्याएं खत्म की जा सकती हैं।
योगी आदित्यनाथ ने पोषण मिशन के तहत दी जाने वाली सहायता भी सीधे बैंक खातों में भेजने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सत्ता संभालने के बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए हैं, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता आई है। इसके अलावा, 13 हजार कोटेदारों के यहां इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (ई-पीओएस) मशीनें लगाई गई हैं, जिससे हर साल लगभग 350 करोड़ रुपये की बचत हो रही है। यदि प्रदेश के सभी 80 हजार कोटेदारों के यहां यह तकनीक लागू हो जाए, तो प्रति वर्ष करीब दो हजार करोड़ रुपये की बचत संभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटेदारों को अब कोई दूसरा व्यवसाय अपनाने की सलाह दी जाएगी क्योंकि कोटेदारी व्यवस्था खत्म की जाएगी। यह कदम भ्रष्टाचार खत्म करने और सरकारी योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए उठाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इस पहल से लाभार्थियों को सीधे फायदा मिलेगा और शासन-प्रशासन की जवाबदेही भी बढ़ेगी।