मऊ लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा मंत्री पर फोड़ा, राजभर की पार्टी ने साधा निशाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन में शामिल सुभासपा (सुविधानसभा पार्टी) ने एक बार फिर अपने सहयोगी दल भाजपा के ही मंत्री पर तीखा हमला बोला है। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें “बूथ हारने वाला मंत्री” और “राजनीतिक रूप से जीरो” करार दिया।
मिश्रा ने कहा कि मऊ लोकसभा सीट पर गठबंधन की हार का सबसे बड़ा कारण मंत्री अरविंद शर्मा की निष्क्रियता और खराब छवि रही। उन्होंने कहा, “एक ऐसा मंत्री जिसे अपना बूथ तक नहीं जीतना आता, वो पूरे क्षेत्र में क्या नेतृत्व देगा? जनता सब समझती है।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बिजली संकट, ट्रांसफॉर्मर की कमी और बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर जनता बेहद नाराज़ थी, लेकिन मंत्री ने कभी जिम्मेदारी नहीं ली।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पहले भी भाजपा सरकार की नीतियों और मंत्रियों पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन इस बार उनके प्रवक्ता द्वारा खुलकर भाजपा मंत्री की आलोचना करना गठबंधन में मतभेद की ओर इशारा कर रहा है।
विशेषकर जब यह बयान एक सहयोगी दल के द्वारा सार्वजनिक रूप से आता है, तो यह सरकार की अंदरूनी चुनौतियों को उजागर करता है।
हालांकि भाजपा की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अंदरखाने में सुभासपा के तेवरों को लेकर चर्चा जरूर तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद छोटे दल अब ज्यादा मुखर हो रहे हैं।
राजभर की पार्टी का यह बयान ऐसे समय आया है जब आगामी निकाय चुनाव और उपचुनावों को लेकर रणनीतियां बन रही हैं। सहयोगी दल की इस नाराज़गी को नजरअंदाज करना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा।


