लखनऊ, महिगवां: महिगवां थाना क्षेत्र के बाराखेमपुर गांव में पिछले दिनों सुभाष गौतम के घर हमला (attacked) हुआ था। हमले में सुभाष के पिता, मुन्नू लाल की 14 दिन के संघर्ष के बाद मौत हो गई।
उनकी मौत के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए। कुम्हरावा मार्ग पर शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही पहाड़पुर चौकी पर भी ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी है।
स्थानीय पुलिस और कई थानों की टीमें मौके पर तैनात हैं। दो पीएसी वाहन भी सुरक्षा के लिए वहां रखे गए हैं। जांच में पता चला कि हमला करने वाले मुख्य आरोपी मोहित यादव और पंकज यादव अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और न्याय सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन ने लोगों को शांत रहने की अपील की है।


