लखनऊ: शुभी फैमिली ढाबा पर एलडीए की बड़ी कार्रवाई

0
42

लखनऊ। राजधानी में अवैध निर्माण और अनियमितताओं के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की कार्रवाई जारी है। सोमवार को एलडीए प्रवर्तन टीम ने आगरा एक्सप्रेसवे स्थित जीरो पॉइंट के पास बने शुभी फैमिली ढाबा को सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम और जोनल अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि ढाबे का संचालन बिना मानक अनुमतियों और नियमों के उल्लंघन के आधार पर हो रहा था। एलडीए अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद इसे तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया।
प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार, ढाबे के संचालन से पहले आवश्यक स्वीकृतियाँ और नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस कारण इसे अवैध मानते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों में एलडीए की इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है। कई लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई और ढाबे व निर्माण नियमों के विरुद्ध चल रहे हैं, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here