कासगंज: यूपी के कासगंज (Kasganj) में थाना सोरों क्षेत्र से खबर आ रही है कि, यहां के कछला पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक (Sub-inspector) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह (56) मंगलवार की सुबह 5 बजे वह पैदल ही ड्यूटी जा रहे थे तभी गोला कुआं और नारायण आश्रम के बीच एक पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया। इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से उनके परिवार व पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक, मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के गाँव नरी के रहने वाले प्रहलाद सिंह (56) कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के कछला पुलिस चौकी में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह कांवड़ यात्रा के लिए सेक्टर-1 के अधिकारी नियुक्त किए गए थे. वह वर्ष 1990 से पुलिस सेवा में थे। मंगलवार की सुबह 5 बजे प्रहलाद पैदल ही ड्यूटी पर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन में उन्हें टक्कर मार दी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्रहलाद सिंह की पत्नी की भी 5 साल पहले मौत हो चुकी है और उनके दो बेटे व एक बेटी है, बड़ा बेटा लोकेश राजस्थान में एक हेल्थ कंपनी में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा लोकेंद्र जल अभियंता है।