कमालगंज: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को कस्बा के निकटवर्ती गांव ककरैया स्थित स्वराजवीर इंटर कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली (awareness rally) निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। यह रैली विद्यालय से शुरू होकर रेलवे स्टेशन रोड, तिराहे और नगर पंचायत वाली गली से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंची।
रैली में छात्रों ने हाथों में “सौ रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई”, “वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, संचारी रोगों को भगाएंगे”, “स्वच्छ भारत है एक अभियान, सब मिलकर करें अपना योगदान” जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां थाम रखी थीं। छात्र नारे लगाते हुए लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे थे।
रैली का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता वर्मा ने किया। रैली समाप्त होने के बाद विद्यालय परिसर में छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्यक्रम में स्वराज वर्मा, आनंद कुमार, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित और अनिल सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।


