शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद नगर में खेल मैदान (playground) की लंबे समय से सफाई (cleanliness) न होने के विरोध में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर गुरुवार को ए.बी. इंटर कॉलेज के दर्जनों छात्र नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी से मैदान की तुरंत सफाई कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, आगामी ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की तैयारियों के तहत ए.बी. इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय गुप्ता एवं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने दिनांक 11 अक्टूबर को अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत शमशाबाद को एक शिकायती पत्र देकर खेल मैदान की सफाई कराने की मांग की थी।
पत्र में उल्लेख किया गया था कि प्रतियोगिताएं शीघ्र आरंभ होने वाली हैं, जिनकी तैयारी प्रतिभागियों को पूर्व से करनी आवश्यक है। लेकिन अफसोस, शिकायत के कई दिन बाद भी नगर पंचायत द्वारा खेल मैदान की सफाई नहीं कराई गई, जिसके चलते खिलाड़ियों की तैयारियां गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्यालय के तीन छात्रों का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हो चुका है, जबकि आने वाले दिनों में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शुरू होनी हैं। फैजबाग–शमशाबाद मार्ग पर स्थित खानपुर क्षेत्र में ए.बी. इंटर कॉलेज का खेल मैदान वर्षों से प्रतियोगिताओं का प्रमुख केंद्र रहा है, लेकिन अब मैदान की बदहाली और गंदगी ने खिलाड़ियों को अभ्यास करने से रोक रखा है।
गुरुवार को खिलाड़ियों का सब्र टूट गया। दो दर्जन से अधिक छात्र नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर कहा कि मैदान की स्थिति बेहद खराब है — गंदगी, झाड़-झंखाड़ और जलभराव के कारण अभ्यास करना असंभव हो गया है। आक्रोशित छात्रों में करण सिंह, अब्दुल्ला, अजय कुमार, रामू, शिव कुमार, ऋषभ, शोभित, प्रांशु, रोहित, अमन, दीपक कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार सहित कई छात्र उपस्थित रहे।
धरना और ज्ञापन मिलने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि खेल मैदान की सफाई जल्द से जल्द कराई जाएगी ताकि प्रतियोगिताओं की तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि कुछ दिनों में मैदान की सफाई नहीं कराई गई, तो वे पुनः नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।


