कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के छात्र वरुण मिश्रा की उसके शिक्षक द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक युवराज ने टेस्ट में कम नंबर आने पर वरुण को बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में विरोध जताने के बाद सदर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।
छात्र के पिता अनुराग मिश्रा ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “शिक्षक युवराज अक्सर मेरे बेटे को अपमानित करते हैं और मारते-पीटते हैं। इस बार पिटाई इतनी ज्यादा कर दी कि उसकी हालत बिगड़ गई। हम चाहते हैं कि इस शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।”
वरुण ने बताया “मुझे कम नंबर आने पर बहुत मारा गया। मैं अब स्कूल जाने से डर रहा हूं।” परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन और अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी शिक्षक युवराज पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की मांग है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी अन्य छात्र के साथ ऐसा न हो।