29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

सरकारी अस्पताल के बाहर छात्रा की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

Must read

नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर (Narsinghpur) के सरकारी अस्पताल (government hospital) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि, इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़ी 12वीं की छात्रा (Student) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को वह किसी काम से जिला अस्पताल पहुंची थी। बताया जा रहा है कि, इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक खड़े एक शख्स ने उसे पहले पीटा, फिर चाकू मारा। घायल लड़की को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्यारोपी मौके से फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि, घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा की पहचान संध्या चौधरी के रूप में हुई है, जो सांकल रोड, पटेल वार्ड गली नंबर 3 की रहने वाली थी और एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। जिला अस्पताल में संध्या शुक्रवार को किसी काम से आई थी। लोगो ने बताया कि, छात्रा जैसे ही इमरजेंसी वार्ड के रूम नंबर 22 के बाहर पहुंची, वहां पहले से मौजूद एक युवक ने अचानक से उसपर हमला बोल दिया और चाकू से हमला कर के मौके से फरार हो गया।

नर्सिंग ऑफिसर नलिन के मुताबिक, आरोपी ने काली शर्ट पहन रखी थी। वह लड़की को पकड़कर मारने लगा। नर्सिंग स्टाफ ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया “हट जाओ, वरना तुम्हें भी मार दूंगा। पुलिस ने बताया इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर मिले CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हमला किस वजह से किया गया अभी स्पष्ट नहीं है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article